SHRI KRISHNA JANMASTMI

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी BY AMIT ANANT बाल गोपाल सब आने लगे है। बाल गोपाल सब गाने लगे है। जन्माष्टमी को मनाने के लिए, माखन चुरा के सब खाने लगे है।। SHRI KRISHNA JANMASTMI... भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन सभी मंदिर को सजाया जाता है और विधि विधान से पूजा किया जाता है और इस दिन सभी अपने घरों में अपनी अपनी मंदिरों को सजाते है और छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण बन कर उत्साह से अपने अभिनय को दिखाते है एवं बहुत ही सुन्दर ठग से उत्साह के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है और भगवान श्री कृष्ण को प्रसाद एवं फल का भोग लगा कर सभी मे वितरण किया जाता है। SHRI KRISHNA JANMASTMI... इस पर्व को रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।अष्टमी तिथि का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण इसलिये माना जाता है क्यों कि वह वास्तविकता के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्वरूपों में सुन्दर संतुलन को दर्शाता है। द्वापर युग मे बढ़ गया जब असुरों का अत्यचार। देव गण सब समस्या लेकर पहुँचे विष्णु के द्वार। चारो ...