VEER SAPOOT

"वीर सपूत" BY AMIT ANANT VEER SAPOOT...आज हमारे राष्ट्र के दो महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक जी एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती है। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियो को हृदय से नमन हमारा। ऐसे महान आजाद क्रन्तिकारियो को जन्मे है वतन हमारा। गंगाधर तिलक एवं आजाद ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये थे, सारे महान के बलिदान से आज़ाद हुआ ये विश्व चमन हमारा।। VEER SAPOOT...इन दोनों महान सपूतों एवं क्रन्तिकारियो का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान था महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के ह्रदय में मातृभूमि के लिए बचपन से प्रेम और समर्पण था एवं अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र हित एवं स्वतंत्रता के लिए सम्पूर्ण रूप से समर्पित कर दिए। और देश से अंग्रेजों के वर्चस्व को खत्म के लिए इन्होनें अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले महान क्रन्तिकारी वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन,शत शत नमन एवं प्रणाम 🙏 @Amit anant Delhi M y Insta:- https://www.instagram.com/amit_ananat M y Blog:- https://amitananat.blogspot.com / My twitter:- https://...