CORONA EVAM SAVDHANI
कोरोना एवं सावधानी...
इस कोरोना को देश में बढ़ने नही देना।
यह जिम्मेदारी है जो,हम सब को लेना।
रखना है साफ सुथरा अपने आप को,
हम अपने देश मे इसको रहने नही देना।।
CORONA EVAM SAVDHANI...कोरोना कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और जैसे जैसे ये कोरोना कहर बढ़ रहा है ठीक उसी प्रकार से लोगो मे लापरवाही भी बढ़ती जा रही है लोग मास्क लगाना भी कम करते जा रहे है और सोसल डिस्टेन्स भी कम करते जा रहे है।
CORONA EVAM SAVDHANI...कोरोना काल की यह स्थिति बहुत ही चिंताजनक है जब कि शासन प्रशासन भी पूर्ण रूप से सरकार के बनाये हुए नियमो के माध्यम से नियमित रूप से गली, मोहल्ले, बाजार, रोड हर जगह पर अपनी उपस्थिति दे रहे है और साथ मे मास्क को ले कर जाने कितने प्रतिदिन चालान काट रहे है उसके बाद भी लोग समझना नही चाहते है।
CORONA EVAM SAVDHANI...कहीं भी देखो आप गांव से लेकर शहर तक और सड़कों एवं गलियों में और बाजारों में लोग बिना मास्क पहने ही अपने मस्ती में घूम रहे हैं किसी भी बाजार में जाये आप,तो यही देखने को मिलता है मानो सभी लोग बाजार ही करने आये है और सबसे ज्यादा संक्रमण बढ़ने का खतरा सोसल डिस्टेन्स को लेकर बढ़ रहा है अरे भाई !आप अपनी नहीं तो कम से कम अपने घर-परिवार एवं अपने बच्चों की तो चिंता कीजिये।
ये कोरोना बिमारी जाति पाति मज़हब नही देखती।
ये बड़ी दुस्ट प्रवित्ति की है ये लापरवाहियों को देखती।
इससे बच के रहना है तो सावधानिया बररते रहना,
वरना ये महामारी सीधा शमशान घाट ही भेजती।।
CORONA EVAM SAVDHANI...हम सभी की एक छोटी सी लापरवाही से अपने घर-परिवार में बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है अपने घर के बच्चों और बुजुर्गों के बारे में ख्याल कीजिये हम सभी केवल सरकार को ही दोष देते है क्यों कि हम सभी की स्वभाव हो गया है कि अपनी गलतियों को किसी और पर थोपना होता है इस लिए अपने आप को छोड़ कर सरकार को ही कोसते है मित्रो,सरकार को कोसना बन्द कर देना चाहिए और कुछ अपनी भी जिम्मेदारी का स्वयं निर्वहन करो।
सब एक दूसरे को दोष देते है।
कमियां दुसरो में खोज लेते है।
करना कुछ होता नही उनको,
बस समाज को ही दोष देते है।।
CORONA EVAM SAVDHANI...बहुत ऐसे भी महानु भावों को बिना वज़ह के घूमते है और ऐसे में जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं वो सभी मानवता के दुश्मन हैं मै खासकर अपनी युवा पीढ़ी से कहना चाहूंगा कि कुछ दिन के लिए अपनी मौज मस्ती को छोड़कर इस महामारी में दूसरों का सहारा बनें सहयोग करे ताकि इस महामारी से बचा एवं बचाया जा सके।
CORONA EVAM SAVDHANI...युवा पीढ़ी से अनुरोध है कि लोगों को जागरूक करें और लोगों को समझाए और वैसे भी भारत की युवा पीढ़ी ही भारत की शान होती है तो ऐसे तस्वीर दुनिया के सामने प्रस्तुत करें ताकि देश के जनमानस को इस महामारी से बचाया जा सके।
CORONA EVAM SAVDHANI...हम मनाते हैं कि बिना कुछ किये काम नहीं चलने वाला है परन्तु जब भी बाहर जाए अपने मुख पर मास्क लगाये एवं सोसल डिस्टेन्स एवं सावधानी पूर्ण रूप से जरूर रखे। क्योंकि यही बचाव एवं सावधानी ही इस महामारी का इलाज (दवा)है तो आप सभी से हमारा विनम्र निवेदन है कि अपना एवं अपने घर-परिवार एवं दूसरों का ध्यान रखे।खुद सतर्क एवं सावधान रहें।एवं दुसरो को भी सतर्क एवं सावधान करे।
CORONA EVAM SAVDHANI...प्यारे साथियों आप सभी से पुनः निवेदन है कि कहीं भी जाये मास्क लगाये सोसल डिस्टेन्स रखे और पूरी तरह से सावधानी रखें और अपना एवं सभी का ख्याल रखे।
धन्यवाद
@Amit anant
Delhi
My Insta:-
https://www.instagram.com/amit_ananat
My Blog:-
https://amitananat.blogspot.com/
My twitter:-
https://twitter.com/Amitkanant
My Fb Page:-https://www.facebook.com/Amitananatwriter/
My Fb Page:-https://www.facebook.com/Amitananat/
My Youtube:-https://youtube.com/c/amitanantw
Comments
Post a Comment