KYA KASOOR US BETI KA

क्या कसूर उस बेटी का...

BY AMIT ANANT

जिस भूमि में जन्म हुआ उसको क्यों शर्मशार किये।
क्या कसूर था उसका जिसपर तुम अत्याचार किये।।

अगर वही नही होती,तो तुम भी कभी नही होते 
इस दुनिया मे आने के लिए,जी भर कर तुम रोते
तो भी तुमको समझ ना आया तुम कब सुधरोगे
आज नही समझे तो एक दिन तुम भी उखड़ोगे

इतनी अच्छी भूमि से यह फिर क्यों दुर्व्यवहार किये।
जिस भूमि में जन्म हुआ उसको क्यों शर्मशार किये।।

दया धर्म ना तुमको आया तुम कैसे इंसान हो
तुमको सजा बहुत मिलेगी तुम कैसे हैवान हो 
तनिक तरस खाये ना तुम ये सब कुछ करने में
नोच नोच के जिस्म खाये तुम डरे नही मरने में

अब तो तुमको फाँसी होगी तुम ऐसा व्यवहार किये।
जिस भूमि में जन्म हुआ उसको क्यों शर्मशार किये।।

तनिक शर्म ना आई तुमको तूने ऐसा काम किया
चुल्लूभर पानी मे डूब मरो उसको बदनाम किया
वह किसी की बहन बेटी थी यह समझ ना आया
ऐसा तुमने काम करके उसका भी दिल दुखाया

इतनी अच्छी सूरत लेकर ऐसा क्यों दूरव्यहार किये।
जिस भूमि में जन्म हुआ उसको क्यों शर्मशार किये।।


@Amit anant
        Delhi

Comments

Popular posts from this blog

SANTOSH HI JEEVAN KA PARAM SUKH HOTA HAI

विपरीत समय

Svatantrata divas