PRARTHNA

"प्रार्थना"

BY AMIT ANANT

हे परमपिता परमेश्वर आप श्री चरणों मे हमारा हृदय से प्रार्थना है कि कोरोना जैसे महामारी से सभी की रक्षा करे।

हे करूणा निधान तुम दूर करो।
ये सबको अब ना मजबूर करो।
इस बीमारी को भेजो दुनिया से,
ये सबका मन का शंका दूर करो।।

सब ओर हो रहा है विनाश।
अब और ना कोई है आस।
करुणा से अपने देखो प्रभु,
हम सबको है पूरा विश्वास।।

कर भी क्या सकते है भला।
तुम करो ये जगत का भला।
इस दुनिया मे हाहाकार मचा,
यह आप के आगे कैसे है चला।।

हम सब की यही गुजारिश है।
अब आप से ये सिफारिश है।
अब कर दो भला सबका प्रभु,
अब आप से ये तो गुजारिश है।।

सब भूमंडल मुरझाया है।
सब पर कोरोना छाया है।
इसका तुम संहार करो प्रभु,
यह बहुत ज्यादा बौराया है।।


@Amit anant

        delhi

Comments

Popular posts from this blog

SANTOSH HI JEEVAN KA PARAM SUKH HOTA HAI

विपरीत समय

Svatantrata divas