CORONA KEHAR

कोरोना कहर

BY AMIT ANANT

हर तरफ है कोरोना का कहर।
अब तो लगता है हवा भी जहर।
कोरोना से सावधानी से बचना,
सब में फैला है कहर ही कहर।।

कही जाओ तो समल के जाओ।
सही से देख के बाहर का खाओ।
सब ध्यान रखना है बहुत जरूरी,
सही सूझ बूझ से रिस्ते निभाओ।।

साफ सफाई को ध्यान से कराना।
काम ऑफिस में ध्यान से जाना।
लापरवाही किये तो परेसान होंगे,
साफ सफाई से कोरोना भगाना।।

सभी पानी को उबालवा के पीना।
ज़िन्दगी समाल के सब को जीना।
ध्यान नही रखोगे सेहद का अपने,
पता नही कितनो का जीवन छीना।।
Add caption
@Amit anant

       Delhi

Comments

Popular posts from this blog

SANTOSH HI JEEVAN KA PARAM SUKH HOTA HAI

विपरीत समय

Svatantrata divas